उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' ढूंढने आज निकलेंगे PCC चीफ करन माहरा, ये रहा गढ़वाल दौरे का कार्यक्रम

By

Published : Apr 27, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 6:22 AM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का गढ़वाल दौरा आज से शुरू हो रहा है. अपने दौरे में करन माहरा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे.

Karan Mahara
करन माहरा

देहरादूनःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार करन माहरा गढ़वाल दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माहरा भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे. जहां वे बाबा केदार एवं बदरी विशाल से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए आशीर्वाद मांगेंगे.

बता दें कि 28 अप्रैल यानी आज से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) गढ़वाल मंडल दौरे की शुरुआत करेंगे. अपने 12 दिवसीय गढ़वाल मंडल भ्रमण के दौरान करन माहरा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जबकि, हरिद्वार में गंगा आरती के बाद प्रथम चरण के दौरे का समापन करेंगे.

स्वतंत्रता सेनानी धूम सिंह रावत के पैतृक गांव में करेंगे विश्रामःअपने दौरे के पहले दिन यानी 28 अप्रैल को करन माहरा मसूरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद मसूरी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पुरोला जाएंगे. जहां वे कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय धूम सिंह रावत के पैतृक गांव छटांगा में उनके निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढे़ंःकांग्रेस ने बनाई पहाड़ी जिलों को साधने की रणनीति, 2017 और 22 के चुनाव में मैदानी जिलों से बची थी लाज

उत्तरकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे माहराःकरन माहरा 29 अप्रैल को बड़कोट से होते हुए डुंडा फिर उत्तरकाशी पहुंचेंगे. 30 अप्रैल को उत्तरकाशी में विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चिन्यालीसौड़ और चंबा में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. उसके बाद 1 मई को करन माहरा नई टिहरी से होते हुए नरेंद्रनगर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. ऋषिकेश में पत्रकारों से वार्ता कर कोटद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे.

आगामी 2 मई को करन माहरा पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण करते हुए 3 मई को रुद्रप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. उसके बाद कर्णप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे. 4 मई को कर्णप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा थराली में कार्यकर्ताओं से संवाद करने के बाद गुप्तकाशी के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, 5 मई को गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे.

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का साक्षी बनेंगे माहराः 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर धाम पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद गुप्तकाशी वापस लौट आएंगे. जबकि, 7 मई को माहरा गोपेश्वर से होते हुए जोशीमठ पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. उसके बाद 8 मई को बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे. करन माहरा हरिद्वार में गंगा आरती के साथ अपनी यात्रा का समापन करेंगे.

ये भी पढे़ंःचंपावत उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रत्याशी के नाम को लेकर पर्यवेक्षक किए तैनात

कुमाऊं मंडल का दौरा भी करेंगे करन माहराःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि अपने गढ़वाल मंडल भ्रमण के दौरान वो बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर कांग्रेस की ताकत के लिए आशीर्वाद मांगेंगे. मां गंगा की शरण में जाकर इस यात्रा का समापन करेंगे. वहीं, आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि गढ़वाल भ्रमण के बाद जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष कुमाऊं के सभी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 28, 2022, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details