देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी 26 जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के साथ जूम मीटिंग की. बैठक के दौरान करन माहरा ने सभी पदाधिकारियों को 14 तारीख से 16 तारीख तक होने जा रही तीन दिवसीय अंकिता भंडारी न्याय यात्रा आयोजित करने के निर्देश दिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर एआईसीसी से मिले दिशा निर्देशों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया राहुल गांधी की 14 तारीख को शुरू होने जा रही न्याय यात्रा के समर्थन में पूरे प्रदेश में अंकिता भंडारी को समर्पित पदयात्राएं निकालने को लेकर चर्चा भी की गई है. बैठक में सभी जिलाध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि 9 जनवरी को अंकिता के पिता की ओर से भाजपा पदाधिकारी पर लगाए गए गंभीर आरोपों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजेंगे.