उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी बोलीं- आरोपी अफसर प्रेमनाथ को मिले कड़ी सजा - गरिमा दसौनी

अल्मोड़ा में नाबालिग से छेड़छाड़ व शोषण के मामले के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरोपी अफसर को कठोर से कठोर सजा दिए जाने की मांग उठाई है. आरोपी अफसर एवी प्रेमनाथ को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने एवी प्रेमनाथ को जेल भेज दिया है.

Garima Dasauni
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी

By

Published : Oct 6, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 8:17 AM IST

देहरादून:अंकिता हत्याकांड की तपिश कम नहीं हुई कि अल्मोड़ा जिले के मझखाली क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ व शोषण के मामले के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिए जाने की मांग उठाई है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress spokesperson Garima Dasauni) का कहना है कि पर्यटन को प्रदेश की रीढ़ माना जाता है. लेकिन हमें ऐसा पर्यटन नहीं चाहिए, जिसकी कीमत प्रदेश की बहू बेटियों की अस्मिता से चुकानी पड़े.

पुलिस की सराहना:गरिमा दसौनी ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस घटना में लिप्त आरोपी अफसर एवी प्रेमनाथ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.

आरोपी अफसर को मिले कड़ी सजा- गरिमा दसौनी

बता दें, दिल्ली सरकार में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी एवी प्रेमनाथ पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है. दिल्ली निवासी 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने दिल्ली सरकार में संयुक्त सचिव पद पर तैनात अधिकारी एवी प्रेमनाथ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. नाबालिग के परिजनों ने डीएम वंदना सिंह से मिलकर 3 अक्टूबर को इस मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी.
पढ़ें-नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दिल्ली सरकार का बड़ा अफसर गिरफ्तार, एवी प्रेमनाथ का विवादों से रहा है नाता

मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर:नाबालिग छात्रा से दुराचार का प्रयास व छेड़छाड़ करने वाले आरोपित प्रशासनिक अफसर एवी प्रेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते मंगलवार देर शाम यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हो गया था. जिसके बाद रानीखेत पुलिस ने आरोपित अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपित अफसर एवी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी एवी प्रेमनाथ दिल्ली का ही रहने वाला है. उसका एक निजी फाउंडेशन चलता है, जिसमें उसकी पत्नी अल्मोड़ा के गोविंदपुर स्थित डंडाकांडा नामक स्थान में प्लीजेंट वैली (Almora Pleasant Valley School) नाम से एक स्कूल को संचालित करती है. अल्मोड़ा में भी उनका घर है. जिस लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वो कुछ समय पहले इस अधिकारी के यहां अल्मोड़ा में ही काम करती थी. न केवल लड़की बल्कि उसकी मां भी अधिकारी के कहने पर अल्मोड़ा में काम कर रही थी. आरोप है कि इसी दौरान अधिकारी एवी प्रेमनाथ ने इस नाबालिग के साथ छेड़खानी और दुराचार का प्रयास किया.

जेल भेजा गया एवी प्रेमनाथ:हवालबाग ब्लाक के डांडा कांडा क्षेत्र में किशोरी के यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव एडीएम एवी प्रेमनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. इधर गिरफ्तार प्रेमनाथ को कड़ी सजा की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया. पुलिस से तीखी तकरार भी हुई. इस बीच कड़ी सुरक्षा में आरोपित एडीएम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इधर कप्तान प्रदीप राय ने कोतवाल नासिर हुसैन को जांच साैंप दी है.

पटवारी ने नहीं लिखी थी रिपोर्ट: छात्रा के साथ छेड़छाड़ का ये मामला अल्मोड़ा का है. डांडाकांड की रहने वाली किशोरी छात्रा अपनी मां के साथ अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया के कार्यालय पहुंची थी. उन्होंने डीएम वंदना सिंह को भी घटनाक्रम के बारे में बताया था. पीड़ित छात्रा ने बताया कि दिल्ली सचिवालय में संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ और उसकी पत्नी डांडाकांडा गांव में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन एनजीओ के नाम से स्कूल चलाते हैं. एवी प्रेमनाथ पहले से ही उस पर गलत नीयत रखता था. चार महीने पर प्लीजेंट वैली स्कूल में उसका शारीरिक शोषण और उत्पीड़न किया गया. तब पटवारी से शिकायत की गई थी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details