उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना पर दिशाहीन सरकार - Trivendra government is helpless on the corona

प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने में असहाय और दिशाहीन दिखाई दे रहा है.

Uttarakhand Congress
कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Apr 21, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:15 PM IST

देहरादून: पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने युवा कांग्रेस के सहयोग से चल रही सोनिया रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान पीसीसी चीफ ने जरूरतमंदों के बीच भोजन और मास्क बांटे. प्रीतम सिंह ने सोनिया रसोई के जरिए सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे युवा कांग्रेस के साथियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों की सहायता करें, ताकि कोई भूखा ना रहे.

त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने में असहाय और दिशाहीन दिखाई दे रही है. कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्टिंग किट की संख्या बेहद कम है. प्रदेश में पीपीई किट, रैपिड एंडीबॉडी टेस्ट की भारी कमी है. साथ ही टेस्टिंग सेंटर की कमी के कारण प्रदेश में कोरोना मरीजों की सही स्थिति सामने नहीं आ पा रही है.

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें:कोरोना पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत- जो डर गया, वो बच गया

प्रीतम सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में गरीबों, जरूरतमंदों और मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से की जा रहीं चीजें नहीं दिखाई दे रहीं हैं. क्योंकि सरकार से जुड़े लोग अपने घरों में कैद हैं. प्रीतम सिंह का कहना है कि अभी शहरी क्षेत्रों में ही कोरोना से लड़ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी.

वहां अगर कोई डॉक्टर है तो वह इतने बड़े इलाके को कवर करनें में असफल रहेगा. कोरोना वायरस से स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल और स्वयंसेवी संस्थाएं लड़ रहीं हैं. लेकिन सरकार का काम कहीं नहीं दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details