देहरादून: पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने युवा कांग्रेस के सहयोग से चल रही सोनिया रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान पीसीसी चीफ ने जरूरतमंदों के बीच भोजन और मास्क बांटे. प्रीतम सिंह ने सोनिया रसोई के जरिए सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे युवा कांग्रेस के साथियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों की सहायता करें, ताकि कोई भूखा ना रहे.
त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने में असहाय और दिशाहीन दिखाई दे रही है. कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्टिंग किट की संख्या बेहद कम है. प्रदेश में पीपीई किट, रैपिड एंडीबॉडी टेस्ट की भारी कमी है. साथ ही टेस्टिंग सेंटर की कमी के कारण प्रदेश में कोरोना मरीजों की सही स्थिति सामने नहीं आ पा रही है.