उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर उठाए सवाल - protest by cngress party in dehradun

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर होता नजर आ रहा है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे हुए हैं वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाते नहीं थक रही है.

dehradun
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2020, 1:20 PM IST

देहरादून:कांग्रेस का आरोप है कि देश में महिलाओं और दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस लंबे समय से धरना-प्रदर्शन कर रही है और सरकार को महिला सुरक्षा में नाकाम बता रही है. कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को घेरने का नया तरीका निकाला है. पार्टी आज के दिन को दलित एवं महिला उत्पीड़न विरोधी दिवस के रूप में मना रही है.

कांग्रेस मना रही है महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोध दिवस.

पढ़ें-हाथरस मामले में प्रीतम सिंह ने BJP पर बोला हमला, कहा-घटना से हटाया जा रहा ध्यान

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देश में कई ऐसी घटनाएं घटी हैं जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ. फिर चाहे बात करें हाथरस कांड की या फिर दलितों पर बढ़े अत्याचार के मामलों की. विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर बना है. विपक्ष इन मामलों को लेकर सरकार को फेल बता रहा है और धरना प्रदर्शन कर रहा है.

इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने देश में महिलाओं और दलितों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ देहरादून में धरना-प्रदर्शन दिया. इसके साथ ही कांग्रेस आज के दिन को दलित एवं महिला उत्पीड़न विरोधी दिवस के रूप में मना रही है. दलितों और महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क के सामने जोरदार प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पार्टी ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details