उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Doctors Taiwan Visit: विदेश दौरे के बहाने विपक्ष के निशाने पर धन सिंह रावत, सवालों में ताइवान यात्रा - Congress raised questions on Taiwan visit

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के सीनियर डॉक्टरों की एक टीम को स्वास्थ्य मंत्री के साथ ताइवान भेज रहा है. ये टीम ताइवान के एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल को समझेगी और उसे भविष्य में उत्तराखंड के अंदर लागू करेगी. अब राज्य में जिस तरह के हालात हैं उसे देखते हुए विपक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के ताइवान दौरे पर सवाल खड़े कर दिये हैं. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को इस मामले में विपक्ष घेर रहा है.

Uttarakhand Doctors Taiwan Visit
विदेश दौरे के बहाने विपक्ष के निशाने पर धन सिंह रावत

By

Published : Feb 3, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 7:15 PM IST

विदेश दौरे के बहाने विपक्ष के निशाने पर धन सिंह रावत

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग की ताइवान यात्रा से ठीक 2 दिन पहले राजनीतिक रूप से भी यह मामला तूल पकड़ने लगा है. मौजूदा हालात में ताइवान यात्रा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. स्थिति यह है कि मौजूदा विवाद के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत इस दौरे से भी दूरी भी बना सकते हैं.

देश में कोरोना का अलर्ट, प्रदेश के खराब वित्तीय हालात और जोशीमठ की आपदा ये तीनों गंभीर मुद्दे भी विदेश यात्राओं को रोकने के लिए काफी नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और अधिकारियों की प्रस्तावित ताइवान यात्रा से तो कुछ ऐसा ही समझ आ रहा है. स्थिति यह है कि महकमे के मंत्री से लेकर कई बड़े जिम्मेदार अधिकारी विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल की सूची में शामिल हो चुके हैं.
पढे़ं-joshimath sinking: आज तक नहीं बना जोशीमठ का बेस मैप, GIS लैब भी गायब, अब भटक रहा आपदा प्रबंधन विभाग

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के बाद से अब तक विदेशों के कई दौरे मंत्री और अधिकारी कर चुके हैं. ऐसा लगता है कि उत्तराखंड हर विभाग और सेक्टर में इतने शीर्ष पर पहुंच चुका है कि देश में तो किसी राज्य से कुछ सीखने को बचा ही नहीं है. तभी कभी गणेश जोशी, विधायक और अधिकारियों के साथ विभिन्न देशों की यात्रा पर निकल जाते हैं, तो कभी प्रेमचंद भी अधिकारियों के साथ विदेश जाने के इस मौके को भुनाते दिखते हैं. अब ताजा मामला स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह से जुड़ा है. धन सिंह रावत अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कई अधिकारियों के साथ ताइवान जाने वाले हैं. कांग्रेस ने इसी पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.
पढे़ं-Cloud Burst Threat: उत्तराखंड के एक हजार गांवों पर मंडरा रहा खतरा, अर्ली वार्निंग सिस्टम 'लापता'!

चीन इन दिनों कोरोना के एपिक सेंटर के रूप में सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रहा है. उसके पड़ोसी भी इससे अछूते नहीं हैं. इन हालातों के बीच जब देश में कोरोना को लेकर तमाम गाइडलाइन जारी की जा रही है तब चीन के ही बेहद करीब के देश ताइवान की यात्रा करना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है. दूसरा सवाल उस बड़े और हमेशा से ही गंभीर मसले का है जो राज्य की खराब वित्तीय हालातों से जुड़ा है. पहले तो कई बार विदेश यात्रा को नजरअंदाज करने तक के निर्देश भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस सरकार में ऐसा बिल्कुल नहीं है. लग रहा है मानों देश में सीखने के लिए प्रदेश के अधिकारियों नेताओं को कुछ दिख ही नहीं रहा. बहरहाल यात्राएं जारी हैं. विदेश यात्रा पर तीसरा सवाल जोशीमठ आपदा को लेकर है, जो उत्तराखंड ही नहीं देश भर में चर्चाएं बटोर रहा है. जोशीमठ में जो हालात हैं उससे सरकार भी चिंतित है, लेकिन, स्वास्थ्य विभाग संभावित 10 दिन के दौरे पर ताइवान जाने की तैयारी में है.
पढे़ं-Uttarakhand Doctors Visit Taiwan: अब ताइवान से एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल सीखेंगे उत्तराखंड के डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री भी जाएंगे

विदेश यात्राएं पहले भी सवालों में रही हैं. अब भी इस पर विपक्ष हमलावर है. कभी विपक्ष में विदेश यात्राओं की जमकर आलोचना करने वाली भाजपा फिलहाल अपनी सरकार में यह विदेश यात्राएं विकास का रूप दिखाई दे रही हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट के बयान तो कुछ यही बयां कर रहे हैं. उधर खबर है कि जिस तरह विवाद बढ़ा है उसके बाद कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत यात्रा से दूरी बना सकते हैं. उधर इस यात्रा को लेकर एक जानकारी यह भी आ रही है कि विदेश जाने का यह पूरा कार्यक्रम केवल उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का ही नहीं है बल्कि देश के दूसरे बड़े चिकित्सक भी इस यात्रा में शामिल होंगे।.

Last Updated : Feb 3, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details