उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की गैंगरेप मामला: कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, लगाए गंभीर आरोप - Congress state president Karan Mahra

रुड़की में 6 साल की मासूम और उसकी मां के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म (roorkee gangrape case) मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला भी फूंका.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 28, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 6:14 PM IST

देहरादून:हरिद्वार जिले में 24 जून को मां और उसकी 6 साल की बेटी के साथ गैंगरेप की घटना से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया. इस दौरान प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी मौजूद रहे.

इस मौके पर करण माहरा ने कहा कि रुड़की में एक महिला और उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह की अपराध की घटनाएं हो रही हैं, सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. सरकार आंख और कान बंद करके बैठी हुई है, जबकि पुलिस की कार्रवाई ना होने का कारण सरकार इस मामले में संवेदनशील नहीं है.

कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, लगाए गंभीर आरोप.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में संगठन के किसी बड़े व्यक्ति के ऊपर मॉलेस्टेशन के चार्जेस लगे थे लेकिन उन्हें पद मुक्त करते हुए दूसरी बड़ी दी जिम्मेदारी दे दी गई. वह लड़की आज कहां है यह किसी को अभी तक पता नहीं. उन्होंने कहा कि जब सरकार दबाव की राजनीतिक करेगी तो ऐसा ही होगा.
पढ़ें- रुड़की गैंगरेप मामला: मुख्य आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी में पुलिस, लोगों से की ये अपील

कांग्रेस पार्टी उन लोगों के साथ खड़ी है जो प्रताड़ित हैं. उन्होंने कहा कि हम उस बच्ची और उसकी मां के साथ हैं. इसलिए आज कांग्रेस पार्टी ने सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार को यह चेताया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो और अपराधी पकड़े जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार का पुलिस पर दोषारोपण करना सही नहीं है क्योंकि पुलिस वही करती है जैसा सरकार चाहती है. अगर राज्य सरकार ने इससे पहले हुई घटनाओं में संरक्षण नहीं किया होता, तो आज यह नौबत नहीं आती.

क्या था मामला:बीते शुक्रवार (24 जून) की रात कलियर क्षेत्र निवासी एक महिला ने रुड़की आने के लिए कार में लिफ्ट ली थी. उसके साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी. रास्ते में रुड़की के पास कार सवार आरोपियों ने मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़ित महिला ने पुलिस को एक आरोपी सोनू निवासी कलियर का नाम भी बताया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि कार में चार आरोपी सवार थे. पुलिस अब रात्रि ग्यारह बजे से लेकर एक बजे के बीच गंगनहर पटरी पर से आने जाने वालों के नंबर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ट्रेस कर रही है.

एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस वारदात में तीन से चार लोग शामिल थे, जिसमें से एक को चिन्हित किया गया है. महिला आरोपियों को पहले से जानती थी, लेकिन कुछ कारणों से वो नाम नहीं बता पा रही है. वहीं, हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी दुष्कर्म से जुड़ी सूचना पुलिस को देता है तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा. वहीं सूचना देने वाले का नाम, पहचान और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details