उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में 27 से कांग्रेस का सत्याग्रह, करण माहरा बोले- सेना को कमजोर कर रही सरकार

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान 27 जून को कांग्रेस उत्तराखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह करेगी और अग्निपथ योजना पर अपना विरोध जताएगी.

By

Published : Jun 25, 2022, 9:33 PM IST

Congress
Congress protest

देहरादून: सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून से कांग्रेस प्रदेशभर में सत्याग्रह करेगी. उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट तौर पर निर्देश है कि युवाओं के इस सबसे बड़े मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाय.

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के मुताबिक, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से यह भी आह्वान किया है कि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर ध्यान न दे. क्योंकि इसमें मेंटल हैरेसमेंट और बदनाम करने की कोशिशों के सिवाय कुछ नहीं है. इसलिए राष्ट्र और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाली अग्निपथ योजना को प्रमुखता से उठाया जाए.
पढ़ें-पीएमओ के उप सचिव घिल्डियाल पहुंचे बदरीनाथ धाम, मास्टर प्लान के कार्यों को किया निरीक्षण

करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस अहिंसात्मक तरीके से सत्याग्रह करके आगामी 27 तारीख को अपना विरोध दर्ज कराने जा रही है. करण माहरा ने सरकार से सवाल किया है कि क्या 4 सालों में कोई युवा पूर्ण रूप से सैनिक नहीं बन सकता है? 6 महीने का प्रशिक्षण देकर युवाओं को हाईली इक्विप्ड और तकनीकी रूप से दक्ष नहीं बनाया जा सकता है. अग्निपथ योजना के जरिए भारत की सेना को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details