उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष माहरा और गणेश गोदियाल ने सरकार पर बोला हमला, कही ये बात - Congress President

कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर हमलावर मोड में है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेसी पार्षदों के साथ दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.

Etv Bharat
कांग्रेस अध्यक्ष और गणेश गोदियाल ने सरकार पर बोला हमला

By

Published : Nov 3, 2022, 9:58 AM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेसी पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने वार्डों में आ रही दिक्कतों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा. पार्षदों ने कहा उनके वार्डों में कर्मचारियों की सीमित संख्या होने के उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे वार्ड में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया अब हर डेढ़ महीने में पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी. जिससे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत हो सके. उन्होंने सरकार पर कांग्रेसी पार्षदों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भले नगर निकाय चुनाव होने में करीब 1 साल का वक्त है, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों के साथ अन्याय किया जा रहा है. भाजपा पार्षदों के वार्डो में और सफाई कर्मचारियों और अन्य कर्मियों की संख्या कहीं ज्यादा है, लेकिन कांग्रेस से चुने गए पार्षदों के क्षेत्रों में कर्मचारियों की संख्या कम रखी गई है. जिससे पार्षदों को वार्डों में काफी दिक्कतें आ रही हैं. इससे कई वार्डों में काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.
पढ़ें-काशीपुरः सर्राफा व्यापारियों से रंगदारी मांगने का मामला, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

छात्राओं को नहीं मिल रहा नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ:वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित रखी गई छात्राओं की समस्याएं उठाई. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में विशेष अभियान चलाकर नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलवाया जाए. गणेश गोदियाल ने कहा इस योजना के तहत 2018 से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को लाभान्वित करने की योजना चलाई जा रही है. मेरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से बताया गया कि 2018 के बाद अब तक कई छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details