उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने की रायशुमारीकांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, पर्यवेक्षक बेहड़ ने टिहरी लोकसभा सीट के लिए की रायशुमारी - तिलक राज बेहड़

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. देश में पांचों लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. वहीं, लोक सभा सीट के लिए पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए रायशुमारी की.

कांग्रेस लोकसभा चुनाव तैयारी

By

Published : Mar 5, 2019, 8:55 PM IST

देहरादूनःआगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनैतिक दल चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं. इसी के तहत कांग्रेस ने प्रदेश में पांचों लोकसभा सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. टिहरी लोकसभा सीट के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए रायशुमारी की. साथ ही टिहरी सीट से प्रत्याशी के लिए जानकारी जुटाई.


मंगलवार को देहरादून के प्रदेश मुख्यालय में टिहरी लोकसभा सीट के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान तिलक राज बेहड़ ने कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर टिहरी लोकसभा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी पदाधिकारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, देहरादून की लोकसभा सीट की सात विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वार्ता की जा रही है. कार्यकर्ताओं के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं के नामों को लेकर सुझाव सामने आ रहे हैं.

कांग्रेस ने की लोकसभा चुनाव तैयारी.

ये भी पढ़ेंःपीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजनाः कामगारों के कार्यक्रम से कामगार रहे दूर, ऐसा रहा हाल


वहीं, बेहड़ ने बताया कि उनके उत्तरकाशी और टिहरी दौरे के बाद एक रिपोर्ट बनाकर प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. इसके लिए पैनल बनाए गए हैं. पैनल के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी टिहरी से मजबूत कैंडिडेट उतारेगी.


गौर हो कि कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर पांचों लोकसभा सीट के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. जिसमें पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details