देहरादूनःआगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनैतिक दल चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं. इसी के तहत कांग्रेस ने प्रदेश में पांचों लोकसभा सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. टिहरी लोकसभा सीट के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए रायशुमारी की. साथ ही टिहरी सीट से प्रत्याशी के लिए जानकारी जुटाई.
मंगलवार को देहरादून के प्रदेश मुख्यालय में टिहरी लोकसभा सीट के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान तिलक राज बेहड़ ने कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर टिहरी लोकसभा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी पदाधिकारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, देहरादून की लोकसभा सीट की सात विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वार्ता की जा रही है. कार्यकर्ताओं के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं के नामों को लेकर सुझाव सामने आ रहे हैं.