देहरादून: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. कांग्रेस पार्टी ने नक्सली हमले को कायरता पूर्ण रवैया बताते हुए घोर निंदा की. लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वीर सपूतों की शहादत को नमन करती है. देश में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सरकार द्वारा लिए जाने वाले किसी भी निर्णायक फैसले का समर्थन करती है.