उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की और इसका लाइव प्रसारण किया. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि पीएम ने नियमों को ताक पर रखकर केदारनाथ धाम के गर्भगृह से लाइव प्रसारण किया है.

kedarnath garbhagriha se live prasaran
kedarnath garbhagriha se live prasaran

By

Published : Nov 5, 2021, 7:11 PM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जमकर निशाना साधा है. गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी द्वारा बाबा केदारनाथ के गर्भगृह से किए गए 18 मिनट के लाइव प्रसारण पर आपत्ति जताई है.

गणेश गोदियाल ने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर परिसर से देश को संबोधित करके राजनीतिक बाते कीं, जिसका कांग्रेस तीखा विरोध करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आध्यात्मिक यात्रा का कांग्रेस पार्टी सम्मान करती है, लेकिन मोदी कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपने मां से भी मिलने जाते हैं, तो कैमरे लेकर जाते हैं और बाबा केदार से मिलने आते हैं, तो वहां भी कैमरे लेकर जाते हैं.

केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस.

गणेश गोदियाल ने कहा कि जिनकी धर्म में आस्था है, वो उन तमाम लोगों के जेहन में यह बात डालना चाहते हैं कि क्या कोई धर्म परायण व्यक्ति एक भगवान की आराधना करने के दौरान कैमरे लेकर जाएगा? उन्होंने केदारनाथ के गर्भ गृह के लाइव प्रसारण पर भी घोर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि केदारनाथ के गर्भ गृह का लाइव टेलीकास्ट या फोटो सेशन नहीं होना चाहिए, लेकिन वहां पर नियमों को ताक पर रखकर प्रधानमंत्री मोदी को विशेष छूट दी गई.

पढ़ें- PM ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र, यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर पड़ेगा कितना असर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस विकास का विरोध नहीं करती, बल्कि यह कहना चाहती है कि प्रधानमंत्री विकास की बात करें और राज्य को कुछ तो दें. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ मंदिर परिसर से देश को संबोधन का कांग्रेस विरोध करती है. गोदियाल ने इसे राजनीतिक विरोधियों की भारी भूल बताते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि साल 2013 का विकराल रूप हम उत्तराखंडवासियों को फिर से न दिखाएं. अगर हमारे राजनीतिक विरोधियों ने ऐसी भूल की है, तो भगवान उनकी भूल को भी क्षमा करें.

पीएम ने गर्भगृह में की पूजा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम में बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया. पीएम मोदी ने केदारनाथ के गर्भगृह में पूजा की फिर मंदिर की परिक्रमा की. उसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का अनावरण भी किया. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details