देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जमकर निशाना साधा है. गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी द्वारा बाबा केदारनाथ के गर्भगृह से किए गए 18 मिनट के लाइव प्रसारण पर आपत्ति जताई है.
गणेश गोदियाल ने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर परिसर से देश को संबोधित करके राजनीतिक बाते कीं, जिसका कांग्रेस तीखा विरोध करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आध्यात्मिक यात्रा का कांग्रेस पार्टी सम्मान करती है, लेकिन मोदी कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपने मां से भी मिलने जाते हैं, तो कैमरे लेकर जाते हैं और बाबा केदार से मिलने आते हैं, तो वहां भी कैमरे लेकर जाते हैं.
गणेश गोदियाल ने कहा कि जिनकी धर्म में आस्था है, वो उन तमाम लोगों के जेहन में यह बात डालना चाहते हैं कि क्या कोई धर्म परायण व्यक्ति एक भगवान की आराधना करने के दौरान कैमरे लेकर जाएगा? उन्होंने केदारनाथ के गर्भ गृह के लाइव प्रसारण पर भी घोर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि केदारनाथ के गर्भ गृह का लाइव टेलीकास्ट या फोटो सेशन नहीं होना चाहिए, लेकिन वहां पर नियमों को ताक पर रखकर प्रधानमंत्री मोदी को विशेष छूट दी गई.