उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई ने निकाला जनता का दम, कांग्रेस बोली- धनतेरस पर 'तेल लूटन योजना' बंद करे मोदी सरकार - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सोमवार को देहरादून में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन सरकार अपनी तेल लूटन योजना समाप्त करे.

Gaurav Vallabh
Gaurav Vallabh

By

Published : Nov 1, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 9:46 PM IST

देहरादून: बढ़ती महंगाई ने लोगों का दम निकाल दिया है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने देहरादून में महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार धनतेरस के दिन अपनी तेल लूटन योजना समाप्त करे. ताकि लोगों की जेबों में कुछ धन रह सके. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. वल्लभ ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में गाड़ी से तेल और थाली से सब्जियां गायब हो रही हैं. यही कारण है कि अब उत्तराखंड की जनता ने ऐसी सरकार को गायब करने का मन बना लिया है.

महंगाई पर कांग्रेस ने जनता को घेरा

पढ़ें-दिल्ली में उत्तराखंड BJP के बड़े नेताओं की अहम बैठक, चुनाव और PM मोदी के दौरे पर होगी चर्चा

गौरव वल्लभ ने देहरादून की सब्जी मंडी के कुछ रेट भी दिखाए और सबका ध्यान महंगाई की तरफ खींचा. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर देहरादून की सब्जी मंडी में टमाटर के दामों में 100% की वृद्धि हुई है. बल्लभ कहा कि यह आंकड़े उन्होंने सब्जी मंडी जाकर जुटाए हैं.

गोविंद बल्लभ ने कहा कि सब्जी के दामों में ये बढ़ोत्तरी प्रधानमंत्री मोदी के दो खरबपति दोस्तों के फायदे की हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब देश में किसानों की प्रतिदिन आय 27 रुपए है, वहीं पीएम मोदी के दो दोस्तों की आय 1 हजार 2 करोड़ रुपए प्रतिदिन की है.

पढ़ें-चंपावत के प्रमोद की तमिलनाडु में हुई मौत, लेने गया छोटा भाई थाने से हुआ लापता, CM से मदद की गुहार

गोविंद वल्लभ ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर बीते सात सालों में तैंतीस लाख करोड़ रुपया इकट्ठा कर लिया है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तब बढ़ाई जा रही हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घट रही हैं. गोविंद वल्लभ ने कहा कि उत्तराखंड में 4 साल 7 महीने के अंदर गैस की कीमतों में 121 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. कांग्रेस की सरकार राज्य के टैक्स को कम करने का काम करेगी.

Last Updated : Nov 1, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details