देहरादून: कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पौड़ी में हुए कांग्रेस सम्मेलन में हरीश रावत समर्थक और कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह के बीच इसे लेकर विवाद हुआ था, जो कि बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह ने इसे लेकर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सवाल खड़े किये हैं.
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर पार्टी विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा पौड़ी में हुए कांग्रेस सम्मेलन में बूथ और संगठन की बातों से अलग मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जो प्रस्ताव लाया गया, उसमें उन्होंने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि आलाकमान ने 2022 का चुनाव सामूहिक नेतृत्व पर लड़ने का निर्देश दिया है. यह सम्मेलन संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर है, लेकिन वहां इस विषय को लेकर गलत बयानबाजी से उनका मन बहुत दु:खी हुआ है.
मुख्यमंत्री का चेहरा कांग्रेस के लिए बना कलह की वजह पढ़ें- पढ़ेंः पहाड़ों की रानी मसूरी और धनौल्टी में बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे सैलानी
राजेंद्र शाह का कहना है कि गोविंद सिंह कुंजवाल की तरफ से उनके प्रधान का चुनाव नहीं लड़ने के सवाल को लेकर मन बहुत व्यथित हुआ है. राजेंद्र शाह ने कहा मैंने 2007 से लेकर 2017 टिकट की दावेदारी की, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. उन्होंने हरीश रावत के नेतृत्व में पार्टी के लिए काम किया. वे कहते हैं मैंने विधायक के अलावा कोई चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन कभी गोविंद सिंह कुंजवाल ने उनको टिकट के लिए सहयोग नहीं किया. अब वो पार्टी को मजबूत करने की बजाय कमजोर कर रहे हैं. राजेंद्र शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि गोविंद सिंह कुंजवाल, गणेश गोदियाल के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं.
पढ़ें- बजट पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी कर रही BJP, कांग्रेस ने बताया दिखावटी कसरत
राजेंद्र शाह ने गोविंद सिंह कुंजवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए कुंजवाल ने गढ़वाल की उपेक्षा की. आज उनमें गढ़वाल की राजनीति की व्याकुलता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में कुंजवाल ने 165 लोगों में से गढ़वाल के कितने लोगों को नौकरी दी. गढ़वाल क्षेत्र का कितना विकास हुआ है, गोविंद सिंह कुंजवाल को यह बताना चाहिए.