उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का आरोप: कोरोना पर गंभीर नहीं सरकार, प्रधानों पर छोड़ा दारोमदार - देहरादून प्रशासन

कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों पर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंडी प्रवासियों को क्वारंटाइन करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को बिना संसाधन उपलब्ध कराये ही सौंप दी गयी है.

Congress leader Mathura Dutt Joshi
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : May 18, 2020, 4:20 PM IST

Updated : May 18, 2020, 4:51 PM IST

देहरादून: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आ रहे उत्तराखंडी प्रवासियों को क्वारंटाइन करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी गयी है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि राज्य सरकार की तरफ से संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने सरकार पर साधा निशाना.

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादास जोशी ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के बाद प्रदेश में उत्तराखंडी प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. वहीं, राज्य सरकार की तरफ से उनके लिये कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी सौंपने के बावजूद उन्हें संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.

पढ़ें:केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादास जोशी ने कहा कि प्रदेश में 305 ग्राम सभाओं में अभी तक ग्राम प्रधान निर्वाचित ही नहीं हुए हैं. वहीं, 210 ग्राम सभाएं ऐसी हैं, जिनमें कोरम के अभाव में उनका गठन नहीं हो पाया है. ऐसे में सरकार का ये फैसला उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को अभी तक बजट का आवंटन भी नहीं किया गया है. कई जगहों पर ग्राम सभाओं में पंचायत भवन तक तैयार नहीं हैं. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास जिला चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्थाएं तक नहीं हैं. प्रदेश में टेस्टिंग किट और पीपीई किट का भी अभाव बना हुआ है.

Last Updated : May 18, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details