उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पदयात्रा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, गिनाएंगे अग्निपथ योजना की कमियां! - उत्तराखंड में राहुल गांधी

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पदयात्रा निकालने जा रही है. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे. इस दौरान वे युवाओं को अग्निवीर की कमियों से रूबरू कराएंगे.

Rahul Gandhi Interview
उत्तराखंड में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी

By

Published : Aug 3, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 5:58 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का बयान

देहरादूनःकांग्रेस आगामी 60 दिनों तक अग्निपथ योजना के खिलाफ पदयात्रा निकालने जा रही है. इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस जन घर घर जाकर अग्निवीर की कमियां गिनाएंगे और युवाओं को जागरूक करेंगे. कांग्रेस पार्टी की इस पदयात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी 10 दिनों के लिए शामिल होने जा रहे हैं. उनके प्रस्तावित दौरे को देखते हुए आगामी 7 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में तमाम विधायक, पूर्व विधायक, एआईसीसी और पीसीसी के सदस्य समेत सभी नेता शामिल होंगे.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि एआईसीसी यानी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के विरोध में 60 दिन की पदयात्रा प्रस्तावित है. पदयात्रा और राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर आगामी 7 अगस्त को एक अहम बैठक होने जा रही थी. जिसमें यात्रा की तिथियों, राहुल गांधी के रूट को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःयुवाओं को BJP कार्यालय का चौकीदार बनाने के लिए है अग्निपथ योजना, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी रद्द- गणेश

शीशपाल बिष्ट ने बताया कि इस बैठक से जो भी निष्कर्ष निकलेगा और पार्टी पदाधिकारियों के जो भी सुझाव सामने आएंगे, उसी आधार पर यात्रा का अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी. उनका कहना है कि यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने भी अग्निवीर को युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया है.
ये भी पढ़ेंःPM की मिमिक्री करते दिखे राहुल गांधी, कहा- संसद में ऐसे नजर चुराते हैं मोदी

बता दें कि अब अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती की जा रही है. यह भर्ती साल के लिए होगी. ऐसे में इसके विरोध में कांग्रेस ने 60 दिन की पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. हालांकि, पदयात्रा की तिथि अब तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन 7 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला अध्यक्षों की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उस आधार पर पदयात्रा की तिथियों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःETV BHARAT से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे

Last Updated : Aug 3, 2023, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details