देहरादूनःकांग्रेस आगामी 60 दिनों तक अग्निपथ योजना के खिलाफ पदयात्रा निकालने जा रही है. इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस जन घर घर जाकर अग्निवीर की कमियां गिनाएंगे और युवाओं को जागरूक करेंगे. कांग्रेस पार्टी की इस पदयात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी 10 दिनों के लिए शामिल होने जा रहे हैं. उनके प्रस्तावित दौरे को देखते हुए आगामी 7 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में तमाम विधायक, पूर्व विधायक, एआईसीसी और पीसीसी के सदस्य समेत सभी नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि एआईसीसी यानी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के विरोध में 60 दिन की पदयात्रा प्रस्तावित है. पदयात्रा और राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर आगामी 7 अगस्त को एक अहम बैठक होने जा रही थी. जिसमें यात्रा की तिथियों, राहुल गांधी के रूट को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःयुवाओं को BJP कार्यालय का चौकीदार बनाने के लिए है अग्निपथ योजना, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी रद्द- गणेश