देहरादूनःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह पर बयानबाजी करना कांग्रेसी नेताओं को रास नहीं आ रहा है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को समांतर राजनीतिक दल के अध्यक्ष के प्रति शिष्टाचार का भाव दिखाना चाहिए. उन्हें इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. बता दें कि बंशीधर भगत ने हाल ही में प्रीतम सिंह के आरोपों पर कहा था कि वे अपनी बची खुची साख बचाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि बंशीधर भगत बयान से भाजपा की संस्कृति का बखूबी पता चल जाता है. जिसमें अपने समानांतर राजनीतिक दल के अध्यक्ष के प्रति भी न्यूनतम शिष्टाचार का भाव भी प्रकट होता दिखाई नहीं देता. नवीन जोशी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की विधानसभाओं के पांच बार सदस्य रहे. उन्होंने राज्य के गृह मंत्री, खाद्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण महकमों की भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई. ऐसे में बंशीधर भगत को बयान देने से पहले सामाजिक शिष्टाचार का परिचय देना चाहिए था.