उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Statement: करण माहरा बोले- राहुल की लोकप्रियता से बीजेपी बौखलाई - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा

राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए बयानों के बाद भारत में सिसायी पारा हाई है. एक तरफ बीजेपी ने जहां राहुल गांधी को अपने निशाने पर ले रखा है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेसियों ने इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 10:29 PM IST

देहरादून:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने विदेश दौरे के दौरान कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जो बयान दिए हैं, उसको लेकर एक तरफ जहां बीजेपी तिलमिलाई हुई है. वहीं कांग्रेसी राहुल गांधी के बयानों का समर्थन कर रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राहुल गांधी के बयानों को सही बताते हुए कहा कि उन पर गहनता से विचार कर आत्मवलोकन करने की बात कही है.

करण माहरा ने कहा कि राहुल गांधी की तरफ से बोला गया एक-एक शब्द सत्य की कसौटी पर खरा उतरता है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की देश और विश्व पटल पर जो लोकप्रियता बढ़ी है, उससे बीजेपी के तमाम नेता बौखला गए हैं. जिस तरह के केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सांसद, मुख्यमंत्री, विधायक और बीजेपी के पदाधिकारी राहुल गांधी को लेकर निम्न स्तर की टिप्पणियां कर रहे हैं, ये उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है.
पढ़ें-CM Pushkar Dhami ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, चारधाम यात्रा पर आने का दिया न्योता

प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि राहुल गांधी ने केवल उन्हीं बातों का जिक्र किया है, जिन बातों को लेकर आज देश चिंतित है और यहां घट रही घटनाओं पर विदेशों में रह रहे भारतीयों से अपनी चर्चा के दौरान उन्होंने जिक्र किया. इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दी गई हैं, जिससे देश में महंगाई चरम पर है.

प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने भी आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. विपक्ष का जो भी नेता सरकार के सवाल करता है, उस पर झुठे मुकदमें दर्ज करा दिए जाते हैं. माहरा का कहना है कि देश के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे मंत्री जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उससे विश्व में भारत की छवि और उनके पद की गरिमा दूषित हो रही है. साथ ही कहा कि देश के कानून मंत्री के शब्दों की जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद बिना सत्य को जाने जिस प्रकार से पत्रकार वार्ता में झूठ बोल रहे हैं उससे उनकी सोच उजागर होती है.
पढ़ें- Hath Se Hath Jodo Yatra में शामिल हुए हरीश रावत, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details