उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लॉन्च किया 'स्पीक अप इंडिया', कल सोशल मीडिया के जरिये मोदी सरकार पर साधेगी निशाना - देहरादून न्यूज़

आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 'स्पीक अप इंडिया' मुहिम की लॉन्चिंग करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

dehradun

By

Published : May 27, 2020, 5:38 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:26 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने आज अपने प्रदेश मुख्यालय में 'स्पीक अप इंडिया' की लॉन्चिंग की. इस मुहिम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के जरिये हजारों लोगों से जुड़ेगी, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और आम जन शामिल होंगे और कोरोना महामारी के दौर में श्रमिकों और प्रवासियों को हो रही समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने उठाएगी.

आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 'स्पीक अप इंडिया' मुहिम की लॉन्चिंग करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य सरकार से नैनीताल के बेतालघाट के क्वारंटाइन सेंटर में एक बालिका की सांप के डसने से हुई मौत पर परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की.

कांग्रेस ने लॉन्च किया 'स्पीक अप इंडिया'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 'स्पीक अप इंडिया' की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी इस मुहिम को कल यानि गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरे देश के भीतर चलाने जा रही है. इसमें कांग्रेस की विचारधारा के लोग और आम आदमी भी हिस्सा बनेंगे. उत्तराखंड में भी इस मुहिम को संचालित किया जायेगा. इसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को बताना चाहती है कि जो हालात कोरोना महामारी में पैदा हुए हैं. उन परिस्थितियों को देखते हुए जो प्रवासी उत्तराखंड आ रहे हैं, उनके खातों में और गरीब लोगों के खातों में दस हजार रुपए की धनराशि जमा कराई जाए. उसके बाद 6 माह तक साढ़े सात हजार रुपए उनके खातों में जमा कराए.

पढ़े:कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता

इसके अलावा केंद्र सरकार उत्तराखंड के प्रवासियों और आम गरीब जनों को मनरेगा या अन्य संसाधनों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराए. साथ ही केंद्र सरकार प्रदेश के गरीब लोगों और रोजगार से वंचित प्रवासियों के लिए खाद्यान्न मुफ्त में उपलब्ध करवाए. प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रवासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने प्रवासियों के लिये बनाये गये क्वारंटाइन सेंटरो की व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े किये. कहा कि राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को दुरस्त करना चाहिए.

प्रीतम सिंह ने सभी कांग्रेसियों से आग्रह किया है कि कांग्रेस जन फेसबुक लाइव और ट्विटर के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने का काम करें और आम जनों को सरकार की नाकामियां बताएं. प्रीतम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि बच्चों की स्कूल फीस की माफी, राहत राशि, बिगड़ती अर्थव्यवस्था के कारण डूबते व्यापार, बंद होते उद्योगों पर सवाल करें. साथ ही मुहिम के तहत उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए कोई व्यवस्था न होना जैसी अनेकों-अनेक समस्याओं पर कार्यकर्ताओं से अपने विचार रखने को कहा गया है.

'स्पीक अप इंडिया' के माध्यम से कांग्रेस की मुख्य मांग-
- केंद्र और राज्य सरकार सभी व्यक्तियों के खातों में 10 हजार रुपये जमा कराये.
-छह माह तक हर महीने प्रत्येक परिवार के खाते मे 7500 रुपए डाले जाये.
-कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हुए लोगों के लिए मनरेगा व अन्य योजनाओं के तहत सरकार रोजगार की व्यवस्था करे.
-प्रवासियों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था की जाए.
-बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों के लिए सरकार उचित स्वास्थ्य जांच और क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था करे.

Last Updated : May 27, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details