उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कांग्रेस में मंथन तेज, जल्द आ सकती है लिस्ट

कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश मुख्यालय में मंथन कर रही है. कांग्रेस किसी भी वक्त लिस्ट जारी कर सकती है.

प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी कांग्रेस

By

Published : Oct 30, 2019, 11:13 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने में जुटी हुई है. जिसके मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जिले के चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक की.

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ये पहले ही साफ कर चुकी है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा. यह चिंता नहीं होनी चाहिए कि कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है या नहीं, बल्कि जहां भी ऐसी स्थिति बनती है. वहां पर कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों को लड़ाने का काम करेगी.

प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी कांग्रेस

ये भी पढ़ेंःकिसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी

कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश मुख्यालय में मंथन कर रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रथम चरण में कांग्रेस 5 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के नाम तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details