देहरादून:अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे 108 एंबुलेंस सेवा के सैकड़ों फील्ड कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस भी सड़कों पर उतर गई है. मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- फैक्ट्रियों के प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, CPCB से मांगी रिपोर्ट
बता दें कि आपातकालीन सेवा 108 और खुशियों की सवारी के फील्ड कर्मचारियों का आंदोलन बीते चार दिनों से जारी है. कर्मचारियों के आंदोलन से प्रदेश में इमरजेंसी सेवाएं पटरी से उतर गई हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नई कंपनी में समायोजित करने के साथ पूर्व की भांति वेतन भत्ता भी दिया जाए.
कर्मचारी नेता रमेश डंगवाल का कहना है कि 717 कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है. जबकि स्वास्थ्य विभाग खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी बीजेपी के सभी विधायकों को पत्र भी लिख चुके है. इसके अलावा वे शासन और प्रशासन को भी अपनी मांगों से अवगत करा चुके है, बावजूद उसके कोई भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें- कैम्पटी फॉल आने वाले पर्यटकों को मिलेगी जाम से निजात, तैयारियों में जुटा प्रशासन