देहरादून: उत्तराखंड में आपदा से अब तक राज्य को भारी नुकसान पहुंचा चुका है. इससे न केवल वित्तीय नुकसान हुआ है बल्कि कई लोगों ने इस आपदा में अपनी जान भी गंवाई है. इसी स्थिति को देखते हुए सरकार अपने स्तर पर सभी प्रयास कर रही है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने भी एक कमेटी गठित कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने का फैसला लिया है. 5 सदस्यीय इस कमेटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे.
उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में आई आसमानी आफत में अब तक 64 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. इस आपदा से उत्तराखंड में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य में नुकसान का जायजा लेने के लिए अब कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी 3 दिनों तक आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर आपदा से हुए नुकसान का आकलन करेगी. यही नहीं कमेटी की तरफ से तमाम क्षेत्रों में हुए नुकसान का एक लिखित खाका भी तैयार किया जाएगा. जिसे राज्य सरकार को सौंपा जाएगा.