देहरादूनः प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को लॉकडाउन के चलते किसानों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. साथ ही ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को बताया कि लॉकडाउन के कारण किसानों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. खेतों में रबी की फसल पककर तैयार है, मजदूरों के पलायन और लॉकडाउन के कारण फसलों की कटाई शुरू नहीं हो पा रही है. साथ ही कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बीती रात हुई भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिससे उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है. वहीं, कांग्रेस ने किसानों की फसलों का उचित मुआवजा और उनके ऋण माफ करने की मांग की.