देहरादून:उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को जुमलेबाजी करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सीएम का बयान बड़ा हास्यास्पद है, जिसमें वे कह रहे है कि गैरसैंण के विकास में अगले दस सालों के अंदर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. क्योंकि अगले 10 साल किसने देखे हैं. 2022 में बीजेपी की विदाई होना निश्चित है. ऐसे में इस घोषणा का क्या अर्थ रह जाएगा?
पढ़ें-ग्रीष्मकालीन राजधानी में CM ने अटल जी को किया याद, कहा- प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध