उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने विधायकों से मांगा जनहित की 10 विकास योजनाएं का प्रस्ताव, कांग्रेस ने टीआरपी स्टंट बताया - CM Dhami proposal for development plans

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सत्तापक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनहित से जुड़ी 10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है. इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार की कई सारे मामलों को लेकर भारी किरकिरी हुई है. ऐसे में प्रतीत होता है कि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये ऐलान किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 7:56 AM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सत्तापक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनहित से जुड़ी 10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है. इन परियोजनाओं को सरकार धरातल पर उतारने का कार्य करेगी. जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि सुनने में ये घोषणा काफी अच्छी लग रही हो, लेकिन कहीं दूर की कौड़ी साबित ना हो.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस ऐलान को विपक्ष भुनाने का काम कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार का विधायकों को पत्र लिखना और योजनाओं का प्रस्ताव मांगना केवल टीआरपी का स्टंट है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress spokesperson Garima Dasauni) ने कहा कि सरकार कर्ज के बोझ के तले डूबती जा रही है. इसलिए इस तरह की योजनाओं की बात कर रही है जो कि अपने आप में एक खोखला दावा नजर आ रहा है.
पढ़ें-PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जो राज्य 90 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ हो. जो अपने कर्मचारियों को पेंशन, वेतन देने के लिए आए दिन बाजार से लोन उठा रहा हो. वो राज्य कैसे इतना भारी बोझ उठा पाएगा और किस मद से इतना पैसे आएगा. गरिमा दसौनी ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सुनने में ये घोषणा काफी अच्छी लग रही हो, लेकिन दूर की कौड़ी साबित ना हो. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार की कई सारे मामलों को लेकर भारी किरकिरी हुई है. ऐसे में प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री जी आप मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए रोज बाजार में ताश का नया पत्ता उतारते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details