उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल खुलने से CM पर आग बबूला हुई कांग्रेस, बताया विवेकहीन फैसला - उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने का कांग्रेस ने विरोध किया

सूबे में कोरोना संकट के बीच 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. रानीखेत में एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 15 छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके बाद कांग्रेस ने स्कूल खोलने के निर्णय पर सीएम त्रिवेंद्र पर विवेकहीन फैसले लेने का आरोप लगाया है.

pritam singh
कांग्रेस

By

Published : Nov 3, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 2:24 PM IST

देहरादूनःकोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के फैसले का कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कोरोना के चलते कोई अभिभावक ये नहीं चाहेगा कि उनके बच्चों का जीवन खतरे में पड़ जाए. लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने विवेक का इस्तेमाल करने की जगह केंद्र से आए निर्णय को लागू कर रहे हैं.

स्कूल खुलने से CM पर आग बबूला हुई कांग्रेस.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने विवेक से निर्णय नहीं लेते हैं. कहीं से जो निर्णय आता है उस निर्णय को मुख्यमंत्री वैसे ही राज्य में लागू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अपनी भौगोलिक परिस्थितियां हैं. कोई भी अभिभावक कोरोना संक्रमण के चलते अपने बच्चों के जीवन को दांव पर नहीं लगाना चाहता है. ऐसे में अभिभावक डरे और सहमे हुए हैं. ऊपर से डब्ल्यूएचओ की चेतावनी है कि कोरोना आने वाले समय में तेजी से बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंःरानीखेत में छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, 15 छात्रों को किया गया आइसोलेट

प्रीतम सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि हर अभिभावक ये चाहेगा कि उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण करें, लेकिन सरकार के पास अपना विवेक नहीं है. स्कूल खोले जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार सिर्फ केंद्र की गाइडलाइन पर चल रही है. ऐसे में छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं. बावजूद इसके सरकार स्कूल खोलने के आदेश दे रही है. वहीं, उन्होंने राज्य सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details