उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला, आंदोलन की दी चेतावनी - Congress workers burnt effigy of government

बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार रोजगार देने की बजाय मंहगाई बढ़ा रही है. पेट्रोल-डीजल, सब्जी, खाने पीने के सामान के साथ रोडवेज की किराया भी सरकार ने बढ़ा दिया है.

congress-protest-on-rising-inflation-in-rishikesh
बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला

By

Published : Jun 22, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:23 PM IST

ऋषिकेश: सोमवार को श्यामपुर गुमानीवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के साथ ही रोडवेज के बढ़े किरायों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्ययकर्ताओं ने सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका.

बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, मगर सरकार का ध्यान चुनाव की ओर है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा महामारी से निपटने की बजाय भाजपा रैलियों में व्यस्त है.

पढ़ें-कुंभ को लेकर CM और अखाड़ा परिषद की बैठक, फरवरी में तय होगा मेले का 'भविष्य'

बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार रोजगार देने की बजाय मंहगाई बढ़ा रही है. पेट्रोल-डीजल, सब्जी, खाने पीने के सामान के साथ रोडवेज की किराया भी सरकार ने बढ़ा दिया है. जिससे आम जनता की कमर टूट गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री ने जनता के हितों पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा अगर सरकार बढ़े दाम वापस नहीं लेते है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

Last Updated : Jun 22, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details