उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीतिक कार्यसमिति का गठन, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश पर उत्तराखंड कांग्रेस की 14 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने लेटर भी जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 9:06 PM IST

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड कांग्रेस की चौदह सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति के गठन को मंजूरी दी. 14 सदस्यीय राजनीतिक मामलों समिति में उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यावद, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का नाम शामिल हैं.

इसके अलावा चकराता विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नवप्रभात, राजेंद्र सिंह भंडारी, काजी निजामुद्दीन, सुमित हृदयेश, प्रकाश जोशी, वैभव वालिया और इशिता शिंदे का नाम है.

उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीतिक कार्यसमिति का गठन

पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरदा ने धामी सरकार को घेरा, उपवास की धमकी दी

इन चौदह सदस्यों के अलावा स्पेशल आमंत्रित सदस्यों में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

Last Updated : Aug 2, 2022, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details