उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार फेल - Congress party state vice president Jot Singh Bisht

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह फेल साबित हुई है. इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और उनका परिवार कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं.

Dehradun
कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर आरोप

By

Published : Jun 2, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:54 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह फेल बताया है. कांग्रेस ने भाजपा के प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान के बयान की भी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और उनके विधायकों के कोरोना काल में कोई योगदान न देने की बात कही थी. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के नेता कोरोना काल में लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह फेल साबित हुई है. इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और उनका परिवार कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं.

कैबिनेट मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे मंत्रिमंडल के ऊपर इस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विपक्ष से राय लेती तो आज यह नौबत नहीं आती. लेकिन भाजपा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है.

पढ़े-उत्तराखंडः आरोग्य सेतु एप पर उठे 'सवाल', जानें कितने लोग कर रहे इस्तेमाल

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लॉकडाउन का समर्थन किया और इस दौरान में पूरे राज्य में गरीबों को भोजन, मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट जैसी जरूरी सामग्री मुहैया कराने का काम किया है. कांग्रेस ने इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों को लागू करवाने में भी अपना पूर्ण सहयोग दिया है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आखिर भाजपा को बताना चाहिए कि वह कांग्रेस से आखिर किस प्रकार का सहयोग चाहती है.

पढ़े-दिशा एंटरप्राइजेज में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

उन्होंने कहा कि भाजपा को यह भी बताना चाहिए कि इस संकटकाल में कब विपक्ष या फिर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बुलाकर विचार विमर्श किया गया. इसका जवाब भाजपा को जरूर देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संवादहीनता रखते हुए यह चाहती है कि कांग्रेस सहयोग करें. जबकि कांग्रेस सरकार की गलतियों पर न बोले, यह संभव नहीं है. भाजपा यदि गलती करेगी तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी, क्योंकि विपक्ष होने के नाते ये कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है.

पढ़े-क्षेत्र पंचायत के बजट में 20% कटौती, BDC व जनप्रतिनिधियों ने किया तालाबंदी

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा को सबसे पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने समय-समय पर विपक्ष को नकारने और ठुकराने के सिवाय और कुछ नहीं किया है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details