मसूरी: इन दिनों कंपनी गार्डन में विभिन्न प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं. ये फूल सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही गार्डन को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. करीब 4 महीने बाद गार्डन खुलने से इसकी रौनक लौट आई है. बड़ी संख्या में सैलानी गार्डन के प्राकृतिक सौंदर्य और इसकी खूबसूरती का दीदार कर रहे हैं. साथ ही गार्डन के मनोरम दृश्यों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहे हैं. वहीं, पर्यटक बोटिंग के साथ कृत्रिम झरने का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
दरअसल, कंपनी गार्डन को सैलानियों के लिए खोल दिया गया. खुलने के बाद पर्यटक बड़ी तादाद में कंपनी गार्डन का दीदार करने को पहुंच रहे हैं. इस संबंध में कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा का कहना है कि गार्डन को कई महीनों बाद खोलने की अनुमति मिली है, जिससे यहां के व्यापारियों को काफी राहत मिली है.