मसूरी: समाज सेवी कमांडर प्रकाश मल्होत्रा व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व भाजपा नेता समाजसेवी नरेश आनंद का आकस्मिक निधन हो गया है. जिसके बाद से ही मसूरी में शोक की लहर छा गई है. मसूरी के विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
बता दें कमांडर प्रकाश मल्होत्रा भारतीय नौ सेना में अधिकारी थे. वे सेवानिवृत्ति के बाद से वह शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज की सेवा करते थे. हंसमुख, अनुशासनप्रिय व मानवीय संवेदना के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले कमांडर प्रकाश मल्होत्रा के आकस्मिक निधन से मसूरी वासी स्तब्ध हैं. प्रकाश मल्होत्रा ने सेंट जॉर्ज कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की, जिसके बाद वे नेवी में कमीशन लेकर देश की सेवा के लिए समर्पित हो गये. समाज सेवा के साथ ही वो खेल प्रेमी भी थे. मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन से अंत तक जुडे़ रहे. उन्होंने रोटरी क्लब के माध्यम से गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने में खुद के साथ ही अपने साथियों को भी प्रोत्साहित किया. वह लायंस क्लब के माध्यम से भी सेवा करते रहे.