उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे पार्टी कार्यालय, कहा- अयोध्या में उसी स्थान पर बनेगा राम मंदिर - बीजेपी कैम्प कार्यालय

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह शुक्रवार को डोइवाला के नए पार्टी कार्यलय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही सीएम ने राम मंदिर से लेकर चार धाम यात्रा को लेकर जवाब दिए.

CM trivendra Singh Rawat

By

Published : May 10, 2019, 6:10 PM IST

डोइवाला: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत शुक्रवार को बीजेपी कैम्प कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि ये कार्यालय पिछले महीने ही खुला है.

सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे पार्टी कार्यालय, कहा- राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्यालय में एक ओएसडी के अलावा पार्टी के पदाधिकारी बैठेंगे. जिससे डोइवाला की जनता की समस्याओं का समाधान जल्द किया जा सके. वहीं, इस दौरान सीएम ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा, लेकिन फिलहाल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

उन्होंने आगे कहा कि जो विरोधी दल राम मंदिर के खिलाफ थे आज वो भी मानते हैं कि राम मंदिर का वही स्थान है और पार्टी का पूरा प्रयास है कि आम लोगों की सहमति से राम मंदिर जल्द बनना चाहिए.

पढे़ं- CM हेल्पलाइन पर शहरों से जमकर हो रहीं शिकायतें, ग्रामीण क्षेत्रों का आंकड़ा बेहद कम

चार धाम यात्रा के आगाज पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो भी श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं, उनका वे स्वागत करते हैं साथ ही उनकी यात्रा सुरक्षित हो इसके लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं का पिछला रिकॉर्ड भी टूटेगा.

पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा के पूर्व कर्मियों ने CM को भेजा खून से लिखा खत, उग्र आंदोलन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details