देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खतरे के बीच सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश को लेकर 4 बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी फैसलों पर जल्द अमल करने का आदेश दिया है.
सीएम त्रिवेंद्र के 4 बड़े फैसले
- सीएम त्रिवेंद्र ने सभी 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों को सामान्य दिनों की तरह मरीजों को देखने का आदेश दिया है.
- प्रदेश में 4 अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में रखा जाएगा. इनमें देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर का नवनिर्मित अस्पताल, हल्द्वानी का सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और हरिद्वार का मेला अस्पताल शामिल है.
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रिमंडलीय उप-समिति का गठन किया है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में राज्य मंत्री धन सिंह रावत इसके सदस्य होंगे. कमेटी का काम प्रदेश में रोजगार के अवसरों की तलाश करना और कोरोना वायरस के चलते बेरोजगारी के संकट से जूझ रहे युवाओं को उबारना होगा.
- सीएम त्रिवेंद्र ने फैसला किया है कि वे प्रवासी उत्तराखंड के लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इसके साथ ही उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को लेकर एक रुपरेखा तैयार करेंगे. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उद्योगपतियों से भी बात करेंगे. ताकि प्रदेश के उद्योगों को भविष्य में नुकसान से उबारने पर चिंतन किया जा सके.