उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजनीतिक हलचल के बीच गैंरसैंण पहुंंचे सीएम त्रिवेंद्र, ये है शेड्यूल - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गैंरसैण में

राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज गैरसैंण पहुंचे हैं. यहां सीएम कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

gairsend
गैंरसैंण पहुंंचे सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Mar 7, 2021, 1:20 PM IST

देहरादून:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने दो दिवसीय चमोली दौरे पर भराड़ीसैंण पहुंचे हैं. हेलीपैड पर पहुंचते ही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर सीएम का स्वागत किया. वहीं, अब वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे. जिसके बाद आज भराड़ीसैंण में ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रात्रि विश्राम करेंगे.

पढ़ें-स्वास्थ्य सेवाओं में फिसड्डी उत्तराखंड, कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महिला दिवस के अवसर पर गैरसैंण रामलीला मैदान में आयोजित महिला समूहों के ऋण वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जिसमें कि महिला समूहों को 5-5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जाएगा. वहीं, बीते रोज केंद्रीय पर्यवेक्षकों की देहरादून में मौजूदगी ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की तमाम चर्चाओं को तेज कर दिया था. जिस तरह से बजट सत्र के दौरान ही गैरसैंण से मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और विधायकों को देहरादून लाया गया. उसके बाद इन आशंकाओं को और भी बल मिला. वहीं बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसका खंडन किया.

पढ़ें-चुनाव से पहले सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर स्ट्रोक, गैरसैंण बनी कमिश्नरी, चार जिले होंगे शामिल


बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने दो दिवसीय चमोली दौरे पर भराड़ीसैंण पहुंचे हैं. सोमवार को वे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंडित दीनदयाल किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह के लिए वृहद ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री का इसके बाद देहरादून आने का कार्यक्रम है और यहां भी वे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details