देहरादूनःइन दिनों देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड का जायजा भी लिया. वहीं, उन्होंने देहरादून के पुनर्निर्माण स्मार्ट रोड और 3 स्मार्ट स्कूलों के कार्य प्रगति की जानकारी भी ली.
CM त्रिवेंद्र ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड काल को छोड़कर देहरादून स्मार्ट सिटी का कार्य तेजी से हुआ है. आगे भी स्मार्ट सिटी के तहत तेजी से कार्य होंगे. जब स्मार्ट सिटी के लिए देहरादून का चयन हुआ था, तब देहरादून 100वें नंबर पर था, लेकिन कार्यों की प्रगति में तेजी आने से देहरादून 13वें नबंर पर आ गया. इतना ही नहीं देहरादून हमेशा से ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. लिहाजा, स्मार्ट सिटी का कार्य पूरा होने से देहरादून की खूबसूरती और अन्य सुविधाएं भी बढ़ेंगी.
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्य का निरीक्षण. ये भी पढ़ेंःकृषि भूमि नुकसान के बावजूद क्यों बढ़ रहा उत्पादन ? जानिए वजह....
देहरादून में तीन स्कूल बनाए जाएंगे स्मार्ट स्कूल
उत्तराखंड में स्मार्ट स्कूल की नई पहल शुरू की गई है. देहरादून में बनने वाले तीन स्मार्ट स्कूलों से बच्चों की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. इन स्कूलों में उच्च गुणवतायुक्त व्यवस्थाएं भी की गई है. ये तीनों स्कूल एक-दूसरे से इंटरकनेक्ट भी रहेंगे. मुख्यमंत्री ने स्मार्ट स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप बनाने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर में दिव्यांग छात्राओं की जानकारी भी ली. प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि स्कूल में अभी एक दिव्यांग छात्रा है.
ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण करते सीएम त्रिवेंद्र. वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि परेड ग्राउंड पुनर्निर्माण के तहत सड़क, ड्रेनेज, वर्षा जल संग्रहण टैंक, लैंडस्केपिंग व जलापूर्ति के कार्य किए जा रहे हैं. कांवेंट रोड चौड़ीकरण के लिए स्थल विकास करने के बाद 95 मीटर सब बेस तैयार किया जा रहा है. 473 मीटर लंबाई की आरसीसी की नाली बन चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है. आरसीसी टैंक निर्माण का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. परेड ग्राउंड के चारों ओर 150 मिमी से 250 मिमी व्यास की मुख्य पेयजल वितरण लाइन बिछायी जाएगी. 30 अक्टूबर 2021 तक परेड ग्राउंड का पुनर्निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते सीएम त्रिवेंद्र. ये भी पढ़ेंःबिना सरकारी मदद के ओम बहुगुणा ने गांव में शुरू किया होम स्टे, युवाओं को कर रहे प्रेरित
स्मार्ट रोड के कार्यों के मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछाने का कार्य, सीवर, नाली निर्माण, जलापूर्ति और सड़क निर्माण के कार्य किए जाएंगे. डक्ट बिछाने और सीवर के कार्य शुरू हो चुके हैं. स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून के तीन स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है. जिसमें जीजीआईसी राजपुर और खुड़बुड़ा के दो स्कूल शामिल हैं. इन स्मार्ट स्कूलों का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. इन स्मार्ट स्कूलों में निर्माण और आईटी से संबधित कार्य किए गए हैं. इनमें कम्प्यूटर लैब, प्रोजेक्टर, आईआर बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और बायेमैट्रिक पंचिंग उपकरण की व्यवस्था की गई है.