उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नहीं भूल सकते उनके संघर्ष - राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया. जबकि, राज्य आंदोलनकारियों ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर एक समान पेंशन और उपनल के माध्यम से उनके आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग की.

cm trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Nov 9, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 1:38 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे हो गए हैं. आज उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस मना है, जिसे लेकर प्रदेशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया. साथ ही राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके संघर्ष को कभी न भूल पाने वाला संघर्ष बताया.

राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते सीएम त्रिवेंद्र.

इस मौके पर शहीद स्थल में प्रदेश के कई राज्य आंदोलनकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र से चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन और उपनल के माध्यम से उनके आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार किए जाने का आश्वासन दिया.

CM त्रिवेंद्र ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंःस्थापना दिवस: CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, गिनाई उपलब्धियां

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य गठन के 20 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश से अलग होकर बने उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तेजी से विकास हो रहा है. साथ ही अब समस्त उत्तराखंडियों को अपनी आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाना भी आसान हो गया है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details