डोईवाला: डोईवाला में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'कुछ लोग सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार सत्य के मार्ग पर चल रही है और आगे भी चलती रहेगी'. भ्रष्टाचार के सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री की शपथ के साथ ही प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प लिया था. जब तक सत्ता में हूं, उसी ऊर्जा और संकल्प के साथ काम करता रहूंगा'.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ भ्रष्टाचारी और माफिया हैं, जो मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और पहले भी कई मुख्यमंत्रियों के साथ वह इस तरह का कार्य कर चुके हैं. इस तरह के माफियाओं को उत्तराखंड में जगह नहीं दी जाएगी. उन्हें उत्तराखंड में पनपने नहीं दिया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ऐसे माफिया लोग चाहते हैं कि सरकार को किसी भी तरह से ब्लैकमेल किया जाए. ऐसे लोग अपनी गलतफहमी दूर कर लें, ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विकास कार्यों का निरीक्षण