देहरादून: उत्तराखंड के मंत्री और नौकरशाह विवाद मामले में अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद मामले का आगे बढ़ना तय है. फिलहाल इसकी जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराने की बात कही जा रही है.
पिछले दिनों महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का वह पत्र चर्चाओं में आया था, जिसमें उन्होंने एसएसपी देहरादून को महिला एवं सशक्तिकरण के अपर सचिव के लापता होने की शिकायत की थी. मामले में मंत्री ने सचिव के अपहरण का अंदेशा जताते हुए अधिकारी वी षणमुगम को एक टेंडर के मामले पर घेरने की भी कोशिश की थी.