उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप से की मुलाकात, महाकुंभ के लिए मांगे 5 हजार करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर स्वच्छ भारत मिशन के केंद्रीय अंश 90 प्रतिशत करने का आग्रह किया. साथ ही हरिद्वार में 2021 के महाकुंभ के लिए 5000 करोड़ की वन टाइम ग्रांट दिए जाने को भी कहा.

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

By

Published : Jun 17, 2019, 11:43 PM IST

देहरादूनःसूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन में केंद्र की सहायता बढ़ाने और आगामी 2021 में होने जा रहे महाकुंभ के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की ग्रांट देने का अनुरोध किया. वहीं, राज्य के प्रमुख शहरी मिशनों और योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति और उत्तराखंड में हवाई पहुंच पर भी चर्चा की.


सोमवार को दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करते हुए उत्तराखंड में स्वच्छ भारत मिशन को बेहतर तरीके से चलाने पर चर्चा की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं में 90 प्रतिशत केंद्रांश स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री पुरी से हरिद्वार में 2021 के महाकुंभ के लिए 5000 करोड़ की वन टाइम ग्रांट दिए जाने को भी कहा.

ये भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: गंगोत्री ग्लेशियर का ऐसा ही रहा हाल तो 25 साल बाद गंगा बन जाएगी नाला


गौरतलब है कि इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलकर 5 हजार करोड़ रुपये की ग्रांट दिए जाने का अनुरोध कर चुके हैं. सीएम ने स्वच्छ भारत मिशन में 35 प्रतिशत की ग्रांट भारत सरकार के अनुमन्य को नाकाफी मानते हुए इसे 90 प्रतिशत किए जाने की जरूरत बताई. इन दिनों मुख्यमंत्री रावत प्रदेश के तमाम मामलों को लेकर केंद्र में मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही राज्य को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय मदद की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details