देहरादूनःसूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन में केंद्र की सहायता बढ़ाने और आगामी 2021 में होने जा रहे महाकुंभ के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की ग्रांट देने का अनुरोध किया. वहीं, राज्य के प्रमुख शहरी मिशनों और योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति और उत्तराखंड में हवाई पहुंच पर भी चर्चा की.
सोमवार को दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करते हुए उत्तराखंड में स्वच्छ भारत मिशन को बेहतर तरीके से चलाने पर चर्चा की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं में 90 प्रतिशत केंद्रांश स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री पुरी से हरिद्वार में 2021 के महाकुंभ के लिए 5000 करोड़ की वन टाइम ग्रांट दिए जाने को भी कहा.