देहरादून: राजधानी देहरादून में लोगों की यात्रा को सुगम और सुलभ बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से आज इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई. फिलहाल पांच बसों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया. भविष्य में दूसरी कई बसों को राजधानी में चलाने की भी योजना सरकार की है.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारम्भ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह एक अच्छी शुरूआत हुई है. इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण भी कम होगा. इससे लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी. 5 इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें-अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश