देहरादून:देशभर में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. कोरोना महामारी के कारण पिछली बार के मुकाबले इस बार रौनक थोड़ी फीकी जरूर है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी नियमों को फॉलो करते हुये उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार परेड ग्राउंड के स्थान पर देहरादून पुलिस लाइन में कार्यक्रम रखा गया.
कार्यक्रम में हर नियम का पालन किया गया है. इस दौरान न तो स्कूली बच्चे कार्यक्रम में रहे और लोगों की संख्या भी बेहद कम रही. यही नहीं, पुलिसकर्मियों की मात्र चार प्लाटून ही परेड में शामिल हुईं.
कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तिरंगा फहराया. आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.
मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य अंश:
- कोरोना काल में पीएम मोदी ने लिए साहसिक निर्णय.
- पीएम के साहसिक निर्णयों से कोरोना पर देश में नियंत्रण की स्थिति.
- प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधनी घोषित किया.
- अब गैरसैंण का सुनियोजित विकास करना सरकार की प्राथमिकता.
- गैरसैंण का सुनियोजित विकास करने के लिए जल्द कमेटी का गठन किया जाएगा.
- देवस्थानम बोर्ड का सरकार ने गठन किया. इसका लाभ आने वाले समय में उत्तराखंड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा.
- कोरोना वायरस के बाद उत्तराखंड में हेल्थ स्ट्रक्टर में सुधार हुआ है.
- अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना.
- अबतक अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत 40 लाख गोल्डन कार्ड बन चुके है.
- कोरोना वायरस के बाद उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया है.
गैरसैंण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बड़ी घोषणाएं:
- CHC गैरसैंण में 50 बेड का अस्प्ताल बनाया जाएगा.
- मिनी सचिवालय का भराड़ीसैंण में निर्माण.
- पम्पिंग पेयजल योजना गैरसैंण-भराड़ीसैंण के लिए शुरू होगी.
- इंटरनेट के लिए JIO OFC का विकास.
- कृषि विकास के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा.
- ITI का भवन निर्माण और उपकरण के लिए धन आवंटन किया जाएगा.