उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में लगाया जनता दरबार, कई मंत्री रहे नदारत - Assembly Office Dehradun

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गुरुवार को देहरादून विधानसभा कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

vidhansabha
मुख्यमंत्री ने लगाया जनता दरबार

By

Published : Feb 20, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 8:56 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गुरुवार को देहरादून विधानसभा में जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निस्तारण के आदेश दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को विधानसभा कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है.

मुख्यमंत्री ने लगाया जनता दरबार

इस दौरान विधानसभा कार्यालय में राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों का तांता लगा रहा. वहीं हरिद्वार जिले से आए कई किसान खेतों में सिंचाई के लिए पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में हाजिरी लगाई. कई लोग अपनी निजी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.

ये भी पढ़े:एक नजर में देखिए देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

मंत्री रहे नदारत

वहीं जनसुनवाई के दौरान विभागीय मंत्रियों में यशपाल आर्य को छोड़कर आज भी सभी मंत्री नदारद रहे. मुख्यमंत्री ने इस मौके अन्य मंत्रियों को विधानसभा में मौजूद रहने आदेश जारी किया. वहीं सीएम ने कहा कि अधिकतर मंत्री प्रदेश से बाहर गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी मंत्री विधानसभा में बैठना शुरू करेंगे.

Last Updated : Feb 20, 2020, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details