उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, CM ने किया कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास - उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का शुक्रवार को शिलान्यास हो गया. देहरादून के कुंआवाला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रस्तावित भर्ती सेंटर का शिलान्यास व भूमि पूजन किया.

सीएम ने किया कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास

By

Published : Jun 28, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 5:25 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कुंआवाला क्षेत्र में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया. इस 5 बीघा भूमि पर 42 करोड़ की लागत से कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर भवन बनाया जाएगा. यह भर्ती केन्द्र दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनने से तमाम युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे .

शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को आज एक बहुत बड़ी सौगात मिल गई है. इससे तमाम नौजवानों को रोजगार के साथ ही देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा.

सीएम ने किया कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को सैनिक धाम बनाने का जो सपना देखा है वो भी इस कोस्ट गार्ड की आधारशिला रखने के बाद पूरा होने जा रहा है. इस भर्ती सेंटर के बनने के बाद उत्तराखंड ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के नौजवानों को भी लाभ मिलेगा.

सीएम ने कोस्ट गार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह ने बहुत कम समय में अपने प्रयासों से कोस्ट गार्ड के लिए केंद्र सरकार से धन की व्यवस्था की. आने वाले 2 सालों में यह कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर तमाम नौजवानों को रोजगार देने का काम करेगा.

Last Updated : Jun 28, 2019, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details