उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस: CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, गिनाई उपलब्धियां - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में साल 2017 में त्रिवेंद्र सरकार गठित होने के बाद सरकार ने किस-किस सेक्टर में क्या काम किए. इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विस्तार से बताया.

uttarakhand
BJP प्रदेश अध्यक्ष और CM

By

Published : Nov 8, 2020, 8:19 PM IST

देहरादून: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल का जनता को लेखा-जोखा भी दिया. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

त्रिवेंद्र सरकार की उपलब्धियां

  • केंद्र सरकार द्वारा लगभग एक लाख करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई हैं.
  • राज्य में अनेक उच्च स्तरीय संस्थाएं स्थापित हुई हैं.
  • देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सीपेट, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेचुरल फाईबर इनमें शामिल हैं.
  • इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना, उत्तराखंड वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, जमरानी बहुद्देशीय परियोजना और भारत नेट फेज की 2 परियोजना इसमें शामिल है.
  • नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक 2019 में पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ तीन राज्यों में शामिल है.
  • राज्य को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट घोषित किया गया.
  • उत्तराखंड को खाद्यान्न उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दूसरी बार कृषि कर्मण प्रशंसा पुरस्कार दिया गया.
  • नदियों के संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा और पीएमजीएसवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड को पुरस्कृत किया गया.
  • गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया.
  • इस सरकार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की है.
  • एमएसएमई के तहत इसमें ऋण और अनुदान की व्यवस्था की गई है. इसमें लगभग 150 प्रकार के काम शामिल किए गए हैं.
  • मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना में 25-25 किलोवाट की 10 हजार परियोजनाएं आवंटित की जा रही हैं. इसके तहत 25 प्रतिशत सब्सिडी और बिजली खरीद की गारंटी है.
  • पिरूल प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को पिरूल एकत्र करने पर 3.5 रूपए प्रति किलो का भुगतान मिल रहा है.
  • वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत बस खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. पर्यटन विभाग के तहत सरकार 10 हजार मोटर बाइक देगी. इसमें दो साल का ब्याज राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है.
  • विभिन्न रोपवे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इनमें देहरादून से मसूरी, कद्दूखाल से सुरकंडा देवी. तुलीगाड से पूर्णागिरी, गौरीकुंड से केदारनाथ, घांघरिया से हेमकुंड प्रोजेक्ट शामिल हैं.
  • सभी न्याय पंचायतों में क्लस्टर आधारित एप्रोच पर ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे है. 104 ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी भी दी जा चुकी है. इन ग्रोथ सेंटरों से लगभग 30 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इनमें 06 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई है और 60 लाख से अधिक का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
  • उत्तराखण्ड के उत्पादों की ब्रांडिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है. किसानों को तीन लाख रूपए तक और स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें अभी तक 4 लाख से अधिक किसानों और 1330 समूहों को 2062 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है.
  • राज्य में 3900 जैविक क्लस्टरों द्वारा काम शुरू किया गया है. ये उत्तराखंड की पहली सरकार है जिसने गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया है.
  • अभी तक 1444 फार्म मशीनरी बैंक शुरू किए जा चुके हैं.
  • किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 857 लाख किसानों को 852.04 करोड रूपए का भुगतान किया जा चुका है जबकि 8.82 लाख किसानों को सोईल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं.
  • वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए हम व्यापक कार्ययोजना पर काम कर रहे है. इसमें 4 वानर रेस्क्यू सेंटरों की स्थापना के साथ ही तार बाड़, जानवररोधी दीवार और खाईयों का निर्माण शामिल है 94 गांवों में 101 किलोमीटर घेरबाड़ की जा चुकी है. इस काम को और बढ़ाया जा रहा है .
  • 10 हजार वनरक्षकों की भी तैनाती की जा रही है.
  • राज्य में हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया है. साल 2017 में जहां प्रदेश में केवल 3 जनपदों में आईसीयू थे, वहीं अब राज्य के सभी जनपदों में आईसीयू स्थापित किए जा चुके हैं.
  • देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रुद्रपुर के बाद अब हरिद्वार व पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. पिछले लगभग साढ़े तीन साल में डाक्टरों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी राज्य स्थापन दिवस की बधाई

बंशीधर भगत ने कहा कि लंबे संघर्ष, शहादत और प्रताड़ना के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था. नए राज्य के लिए बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राण दिए. इसमें महिला और युवा शक्ति सहित समाज के सभी वर्गों ने अपना सक्रिय योगदान दिया है. उन्हें कई प्रकार की यातनाएं सही हैं. अब राज्य निर्माण को 20 साल पूरे हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details