उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई में उत्तराखंड भवन का सीएम त्रिवेंद्र रावत करेंगे लोकार्पण

15 जनवरी को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मुंबई में बने उत्तराखंड भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन की खास बात यह है कि यहां मंत्री, अधिकारी के अलावा प्रदेश की आम जनता भी यहां रुक सकेंगे. वहीं, साल 2016 में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 39.73 करोड़ की लागत से बनने वाले उत्तराखंड भवन का शिलान्यास किया था.

dehardun
उत्तराखंड भवन

By

Published : Jan 14, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 6:55 PM IST

देहरादून: मुंबई के वाशी में उत्तराखंड भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. जिसका 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लोकार्पण करेंगे. वहीं, इसके उद्घाटन से मुंबई में उत्तराखंड राज्य का अपना भवन मिल जाएगा. साथ ही उत्तराखंड के आम लोग भी यहां रुक सकेंगे.

इस भवन में पर्वतीय हस्तशिल्प कला भी नजर आएगी. गौर हो कि साल 2016 में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 39.73 करोड़ की लागत से बनने वाले उत्तराखंड भवन का शिलान्यास किया था.

मुंबई में उत्तराखंड भवन

ये भी पढ़े: डोईवाला में खुलेगा राज्य का पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, प्रक्रिया तेज

मुंबई में उत्तराखंड भवन को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. ऐसे में वहां उत्तराखंड भवन होने से प्रदेश में पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को और गति मिलेगी साथ ही राज्य से बड़ी तादाद में कैंसर मरीज इलाज कराने के लिए मुंबई जाते हैं. ऐसे में राज्य सरकार यह व्यवस्था कर रही है कि उत्तराखंड भवन में मरीजों और उनके तीमारदारों को भी रुकने की व्यवस्था उपलब्ध हो पाए.

मुंबई में बने उत्तराखंड भवन की खासियत

मुंबई के वाशी में बने उत्तराखंड भवन 3968.70 स्क्वायर मीटर भूमि पर बना है. जिसकी कुल लागत 39 करोड़ 78 लाख 42 हजार रुपये है. इस भवन में कुल 4 फ्लोर है. बेसमेंट में 30 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है. ग्राउंड फ्लोर में 11 इनसाइड और 54 आउटसाइड कार पार्किंग की व्यवस्था है. एक इंट्रेंस लॉबी, 3 शोरूम, एक रेस्टोरेंट विद किचन, एक जिम भी बनाया गया है.

फर्स्ट फ्लोर पर एक मल्टीपरपस हॉल, जनता के लिए 4 रूम बनाए गए हैं. सेकंड और थर्ड फ्लोर पर वीआईपी और एमएलए के लिए 12-12 कमरे बनाए गए हैं. अंतिम और चौथे फ्लोर पर उत्तराखंड राज्यपाल के लिए एक रूम, उत्तराखंड मुख्यमंत्री के लिए एक रूम, उत्तराखंड सेक्रेटरी के लिए एक रूम और एक एडीसी रूम के साथ एक कॉन्फ्रेंस रूम की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details