उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी, प्रदेश में कोई गरीब न रहे भूखा - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ज़िम्मेदारी सौंपी है. लॉकडाउन के बीच सीएम त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि प्रदेश में किसी भी गरीब को खाने-पीने की किसी तरस से कोई परेशानी न हो.

corona lockdown
लॉकडाउन के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी.

By

Published : Mar 28, 2020, 7:46 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच सरकार की तरफ से लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये हैं कि किसी भी क्षेत्र में कोई गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को भी इसके मद्देनजर लोगों को जागरुक करने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देने के लिए कहा है.

पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव

उत्तराखंड में भाजपा के 11 हजार से ज्यादा बूथ और पार्टी के लाखों कार्यकर्ता हैं. ऐसे में इन कार्यकर्ताओं का सदुपयोग करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में हर गरीब तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहने और संयम बरतने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को खांसी, जुखाम, बुखार आदि किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ हो तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

पढ़ें:दिल्ली में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी, वापस लाने की तैयारियों में जुटी सरकार

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना महामारी से ग्रस्त है. भारत में अभी इसकी शुरुआत हुई है, लेकिन भारत जैसे देश में अगर ये फैलता है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुक रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details