देहरादून:एक बार फिर शहीद सैनिकों की यादों से जुड़े शौर्य स्थल के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है. इस बार मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शौर्य स्थल के निर्माण की धीमी रफ्तार पर रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही रुकावट का समाधान कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर मंगलवार को एक बैठक भी हुई.
बैठक में लैंड यूज चेंज न होने के चलते सरकार नए स्थान पर कार्य शौर्य स्थल का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए भूमि चयन की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गई है. अब तक मुख्यमंत्री आवास मार्ग में शौर्य स्थल का निर्माण किया जा रहा था. तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर खुद शौर्य स्थल का शिलान्यास करने पहुंचे थे, लेकिन अब सरकार किसी नए स्थान पर शौर्य स्थल का निर्माण कराएगी.