उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संग CM की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सोलर फॉर्मिंग पर चर्चा - Video conferencing of CM with Union Minister

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से बातचीत की है.

Video conferencing of CM
केंद्रीय मंत्री संग सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : Jul 3, 2020, 8:15 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह से बातचीत की है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से कहा कि रिफॉर्म को लेकर जो कार्य हो रहे हैं, उसमें राज्यों से जरूर परामर्श किया जाय. ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न नई योजनाओं की मुख्यमंत्री ने सराहना की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम रावत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय उत्पादों को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हमें सभी क्षेत्रों में राष्ट्रीय उत्पादों को बढ़ावा देना होगा.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सोलर रूफ टॉप योजना का अच्छा फीडबैक है. उत्तराखंड में सरकार ने सोलर फॉर्मिंग की नई योजना लागू की है. उन्होंने कहा कि केन्द्र से डीजीएफ गाइडलाइन जारी होने से लोगों को कार्य करने में सुविधा होगी. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि राज्य सरकार ने कमर्शियल क्षेत्र में तीन महीने का फिक्स चार्ज माफ किया है.

ये भी पढ़ें:देहरादून के आसमान में 4 फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान

वहीं, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण ऊर्जा के क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं और राज्यों की हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details