उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र को आया हाईकमान से बुलावा, नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पहुंचे दिल्ली - उत्तराखंड न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने सांसदों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं. हाईकमान के साथ सभी की बैठक होने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

By

Published : May 25, 2019, 12:27 PM IST

Updated : May 25, 2019, 12:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड जीत मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली रवाना हो गए. सीएम के साथ तीन सांसद भी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी हाईकामन से मुख्यमंत्री और सांसदों का बुलावा आया था.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीनों सांसद देहरादून से दिल्ली के लिए स्टेट प्लेन से गए हैं. बता दें कि बीते शुक्रवार को नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट और अजय टम्टा दिल्ली पहुंचे थे. शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद निशंक, तीरथ सिंह रावत, माला राज्य लक्ष्मी भी दिल्ली पहुंच गए हैं. सभी सांसद और मंत्री आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

पढ़ें-ज्योतिष ने राहुल गांधी की कुंडली में बताया राहु दोष, शादी को लेकर की भविष्यवाणी

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिला है. बीजेपी ने इस दौरान सर्वाधिक मत प्रतिशत हासिल करने का रिकार्ड भी रचा. मोदी लहर में बीजेपी को 60.7 प्रतिशत मत मिले. साल 2014 के मुकाबले ये प्रतिशत 5% अधिक है.

ये जीते चुनाव

  • हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल निशंक
  • पौड़ी सीटसे तीरथ सिंह रावत
  • टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह
  • नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट
  • अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा
Last Updated : May 25, 2019, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details