उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्युत उत्पादन को लेकर CM ने की अहम बैठक, चीनी मिलों के आधुनिकीकरण पर भी चर्चा - चीनी मिलों का आधुनिकीकरण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विद्युत उत्पादन और चीनी मिलों के आधुनिकीकरण और उन्हें पुनर्जीवित करने को लेकर बैठक की गई.

cm tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 28, 2021, 10:57 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में विद्युत उत्पादन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसके अलावा बैठक में चीनी मिलों के आधुनिकीकरण और उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए बेहतर विकल्प तलाश करने के निर्देश दिए.

सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. जिसमें यूजेवीएनएल की ओर से निर्माण, स्वामित्व और संचालन (BOO) के आधार पर 22 मेगावाट एवं 16 मेगावाट बगास आधारित सह-उत्पादन विद्युत परियोजना के संबंध में चर्चा की गई. जबकि बाजपुर और नादेही चीनी मिलों के समीपवर्ती आधुनिकीकरण के क्रियान्वयन के संबंध में बात की गई. बैठक में ऊर्जा विभाग, वित्त विभाग, गन्ना एवं चीनी मिल विभाग की ओर इस परियोजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण कर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंःमेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों में बाधा नहीं बनेगी गरीबी, सरकार देगी नि:शुल्क कोचिंग

बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गन्ना एवं चीनी मिल विभाग को चीनी मिलों को आधुनिकीकरण एवं पुनर्जीवित करने के लिए बेहतर विकल्प तलाश करने के निर्देश दिए. साथ ही बगास आधारित ऊर्जा उत्पादन संबंधी एक अलग से प्रस्ताव तैयार कर शासन को जल्द से जल्द भेजने को भी कहा. वहीं, बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघन सिंह, विशेष कार्यधिकारी जे सुंदरियाल, सचिव ऊर्जा राधिका झा, सचिव वित्त सौजन्या, समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details